![IDFC FIRST Bank ने Covid-19 प्रभावित कर्मचारियों के लिए उठाया बड़ा कदम! परिवार को देगा 2 साल तक वेतन और नौकरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847174-idfc-first-bank.png)
IDFC FIRST Bank ने Covid-19 प्रभावित कर्मचारियों के लिए उठाया बड़ा कदम! परिवार को देगा 2 साल तक वेतन और नौकरी
Zee News
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने सराहनीय कदम उठाया है. बैंक ने कोरोना वायरस से जान गंवा चुके अपने एम्प्लॉई के परिवारों को सीटीसी के चार गुना के बराबर मुआवजा और दो साल तक वेतन देने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश भर में हाहाकार मचा है. इसी बीच निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने सराहनीय कदम उठाया है. बैंक ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जान गंवा चुके अपने एम्प्लॉई के परिवारों को सीटीसी के चार गुना के बराबर मुआवजा और दो साल तक वेतन देने का ऐलान किया है. बैंक के इस बड़े फैसले से परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, बैंक ने सभी कर्मचारियों को लोन में भी छूट दिए हैं ताकि परिवार को सहूलियत हो. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन (V. Vaidyanathan) ने कहा कि बैंक के ज्यादातर एम्प्लॉई यंग (Young) हैं. उनके परिवार इस वक्त भारी संकट में से जूझ रहे हैं. इसलिए हमनें सभी मुद्दों को कवर करने के लिए एक कम्पोजिट प्रोग्राम बनाया है. हम अपने खोए कर्मचारियों के परिवार को उनकी वार्षिक सीटीसी (Annual CTC) के चार गुना बराबर अनुदार राशि प्रदान करेंगे और दो साल तक वेतन देना जारी रखेंगे.More Related News