
IDFC First Bank ने घटाई Fixed Deposit पर दरें, Saving खातों पर भी कम मिलेगा ब्याज, चेक करिए नए रेट्स
Zee News
Fixed Deposit Rate: प्राइवेट सेक्टर बैंक IDFC First Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अगर आपकी भी FD इस बैंक के साथ है तो एक नजर नई ब्याज दरों पर डालनी चाहिए. आप बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD कर सकते हैं.
नई दिल्ली: Fixed Deposit Rate: प्राइवेट सेक्टर बैंक IDFC First Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अगर आपकी भी FD इस बैंक के साथ है तो एक नजर नई ब्याज दरों पर डालनी चाहिए. आप बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD कर सकते हैं. इस पर आपको 2.75 परसेंट से लेकर 6 परसेंट तक ब्याज मिलता है. नई दरें 1 मई से लागू हैं. IDFC First Bank ने बदलीं FD पर दरेंMore Related News