IDF ने गाजा में हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का किया पर्दाफाश, Video देखकर दंग रह जाएंगे
AajTak
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायली सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है. आईडीएफ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके हमास के आतंकियों के करतूतों का पर्दाफाश कर रहा है. इसी कड़ी में एक नया वीडियो साझा किया गया है, जिसमें हमास की सबसे बड़ी सुरंग दिखाई गई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहराया है कि जबतक हमास का सफाया नहीं हो जाता जंग जारी रहेगी.
इजरायल और हमास संघर्ष पूरे गाजा पट्टी में फैल चुका है. इजरायल की सेना जहां फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास के सफाए में जुटी है, वहीं हमास के लड़ाके भी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. गाजा के दूसरा सबसे बड़े शहर खान यूनिस और जबालिया में भीषण लड़ाई चल रही है. शिजिया शहर में भी लगतार गोलीबारी और धमाकों की आवाजे सुनाई दे रही हैं. इसी बीच इजरायली सेना ने हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस सुरंग का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. चार किलोमीटर में फैले इस टनल नेटवर्क का एंट्री गेट इरेज क्रॉसिंग से केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि इस टनल नेटवर्क का इस्तेमाल गाजा के लोग इजराइली अस्पतालों में काम करने या इलाज कराने के लिए करते थे. लेकिन हमास के आतंकियों ने इस पर कब्जा करके आतंकी गतिविधियों को लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इस सुरंग को हमास नेता याह्या सिनवार के भाई और खान यूनिस बटालियन के कमांडर मोहम्मद सिनवार के नेतृत्व बनाया गया था. गाजा में स्थित टनल नेटवर्क हमास के लिए बंकर का काम कर रहे हैं. वो यहां छिपकर इजरायली बमबारी से बचने के साथ ही आसानी से हमला भी कर पा रहे हैं. यही वजह है कि आईडीएफ सुंरगों को लगातार नष्ट कर रही है.
वीडियो में देखिए हमास का सबसे बड़ा टेरर टनल नेटवर्क...
हमास के सफाए से पहले जंग नहीं रोकेंगे बेंजामिन नेतन्याहू
इस बीच गाजा संकट पर इजरायल की वॉर कैबिनट की बैठक हुई. इसमें गाजा के ताजा हालात पर चर्चा की गई. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर पूरी तरह से हमास के सफाए की बात कही है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना को रोकने पर उन्हें गर्व है. नेतन्याहू ने कहा, ''हर कोई जानता है कि गाजा में हमास किस तरह का फिलिस्तीनी राज्य बना रहा था. यदि हम अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुक गए होते, यहूदिया और सामरिया में, यरूशलेम के आसपास और तेल अवीव के बाहरी इलाके में ऐसे राज्य की अनुमति दे दी होती तो क्या हो सकता था. ये हर किसी को पता है.''
नेतन्याहू ने कहा कि वो लेबनान से जंग नहीं चाहते, लेकिन
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.