
#ICUdiary : कोरोना ICU वॉर्ड में ड्यूटी करने वाली डॉक्टर की आपबीती
BBC
मरीज़ों को इस दुनिया से उस दुनिया में जाने से रोकने की कोशिश करने वाले डॉक्टर और अनुभव...
कोरोना से जंग में लाखों लोगों ने अपनी जान गँवाई है. कोरोना से सीधी जंग में मरीज़ों के बाद कोई रहा है तो वो हैं डॉक्टर्स. दूसरों की मौत से जंग लड़ने का काम डॉक्टरों के लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा? किस तरह के अनुभव रहे और कैसे अंजान लोगों की ज़िंदगी या मौत एक डॉक्टर को प्रभावित करती है? ये समझने के लिए बीबीसी आपके लिए पेश करता है नई सिरीज़- ICU DIARY #ICUdiary में आप एक से पांच जून तक पढ़ेंगे- कोविड आईसीयू वॉर्ड में ड्यूटी करने वाली डॉ दीपशिखा घोष के लिखे अनुभव.More Related News