
ICU के भीतर पहुंची NDTV की टीम: मरीज की जिंदगी और मौत के बीच जंग, डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की चुनौतियां
NDTV India
महामारी के इस काल में दिल्ली के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, खासकर ICU के हालात बेहद गंभीर हैं, यहां न सिर्फ मरीज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है बल्कि डॉक्टर व नर्स दिन रात चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ICU वॉर्ड में मिनट दर मिनट ज़िंदगी के लिये चल रही जद्दोजहद को दिखाने के लिए NDTV की एक टीम दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहुंची.
महामारी के इस काल में दिल्ली के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, खासकर ICU के हालात बेहद गंभीर हैं, यहां न सिर्फ मरीज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है बल्कि डॉक्टर व नर्स दिन रात चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ICU वॉर्ड में मिनट दर मिनट ज़िंदगी के लिये चल रही जद्दोजहद को दिखाने के लिए NDTV की एक टीम दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पहुंची. जहां एक खास तरह का दबाव डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ पर दिखाई दिया. दूसरी लहर में मरीजों में नौजवान ज्यादा हैं. डॉक्टर व नर्स सिर्फ मरीजों को बचाने के लिए काम नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए भी दिन रात जुटे हुए हैं. इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किया गया है, साथल ही मरीजों की निजता का सम्मान करते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं करने का फैसला किया गया है.More Related News