ICU-ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर साइबर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर करता था धोखाधड़ी
ABP News
आरोपी का नाम आर्यन सिंह है, जो नोएडा के एक नामी कॉलेज से बीटेक कर रहा है. आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई सहित देश के कई शहरों से लगभग 47 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी में आईसीयू सेटअप और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीटेक का छात्र है. दिल्ली पुलिस कोरोना काल में लोगों के साथ जालसाजी करने वालों पर शिकंजा कसे हुए हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बीटेक के एक छात्र को गिरफ्तार किया है जो लोगों से घर में आईसीयू सेटअप लगाने और ऑक्सीजन सिलेंडर प्रोवाइड कराने के नाम पर ठगी कर रहा था. आरोपी का नाम आर्यन सिंह है, जो नोएडा के एक नामी कॉलेज से बीटेक कर रहा है. आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई सहित देश के कई शहरों से लगभग 47 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर आईसीयू सेटअप के लिए फर्जी पोस्ट डाला था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आर्यन सिंह उर्फ धनंजय ने इंस्टाग्राम पर कोविड-19 पेशेंट के लिए घर में आईसीयू सेटअप लगाने का पोस्ट डाला था.More Related News