![ICSI Result: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट ऐसे करें चेक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-11%2Fa3ee64ca-336a-4836-aa97-df370bd77d81%2FSSC_CGL.jpg?rect=0%2C0%2C2121%2C1114&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
ICSI Result: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट ऐसे करें चेक
The Quint
CS Executive Entrance Exam 2021: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 8 मई और 10 मई को किया गया था. The CS Executive Entrance Test was conducted on 8 May and 10 May.
ICSI CSEET Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का रिजल्ट 20 मई 2021 को जारी करेगा. सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आप आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर चेक कर सकते है.रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. बता दें सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 8 मई और 10 मई को ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड के जरिए किया गया था.इंस्टीट्यूट ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट छात्रों के इस्तेमाल और रिकॉर्ड के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड कर दी जाएगी. रिजल्ट की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों को जारी नहीं की जाएगी."नोटिस यहां चेक करें.ICSI CSEET Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्टसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट isci.edu पर जाएं.इसके बाद होम पेज पर ICSI CSEET रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.अब अपनी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.ICSI CSEET रिजल्ट 2021 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.अब आप रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.CS जून परीक्षा 2021 स्थगितइंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 1 अगस्त को होने वाले फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल पदों के लिए CS जून परीक्षा 2021 के आयोजन को स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही संस्थान ने CS जून परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News