ICSI CSEET 2021 का रिटेस्ट आज, पहली परीक्षा में चूकने वाले छात्रों के लिए मौका
ABP News
ICSI CSEET 2021 Retest: अगर संबंधित उम्मीदवार 14 नवंबर 2021 को होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, तो उन्हें CSEET के लिए अनुपस्थित माना जाएगा.
ICSI CSEET 2021 Retest Latest Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज (14 नवंबर) कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2021 रिटेस्ट आयोजित कर रहा है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो CSEET 2021 के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे. ऐसे छात्र सेफ एग्जाम ब्राउजर (SEB) के जरिए परीक्षा दे सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर साझा किए गए यूजर आईडी तथा पासवर्ड से SEB में लॉगइन करना होगा.
जो छात्र तकनीकी परेशानी या किसी अन्य समस्या के कारण 13 नवंबर को आयोजित परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह आज परीक्षा दे सकते हैं. ICSI के अनुसार, छात्रों के लिए CSEET 2021 देने का यह अंतिम अवसर होगा. जो रिटेस्ट परीक्षा में शामिल होने में विफल रहेंगे, उन्हें "अनुपस्थित" के रूप में चिह्नित किया जाएगा."