ICSI ने CS फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया, करें चेक
The Quint
ICSI CS Foundation Exam 2021: Paper 1 and Paper 2 will be conducted on the first day and Paper 3 and Paper 4 will be conducted on the second day. पहले दिन पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित किए जाएंगे और दूसरे दिन पेपर 3 और पेपर 4 आयोजित किए जाएंगे.
ICSI CS Foundation Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिसंबर सत्र की परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी.जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है वें आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. इंस्टीट्यूट ने दिसंबर 2021 सत्र की फाउंडेशन परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड़ में रिमोट प्रॉक्टरिंग के माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है.ADVERTISEMENTदो दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा को चार पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, तीसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक और चौथी पाली शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक.पहले दिन पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित किए जाएंगे और दूसरे दिन पेपर 3 और पेपर 4 आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.ICSI CS Foundation Exam 2021: टाइम टेबल ऐसे डाउनलोड करेंआईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू लिंक पर क्लिक करें.एक नया पेज खुलेगा जहां आईसीएसआई फाउंडेशन परीक्षा 2021 की तारीखों का लिंक उपलब्ध होगा.उस पर क्लिक करें और टाइम टेबल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.टाइम टेबल चेक करें और पेज डाउनलोड करें.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.ADVERTISEMENT...