ICSE-ISC के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कल होंगे जारी
The Quint
ICSE-ISC Board Result| कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी बोर्ड ने आंतरिक मुल्याकंन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का फैसला लिया Board Exams were cancelled because of COVID and the results are prepared on internal scores
ICSE और ISC के 10वीं और 12वीं के नतीजे शनिवार दोपहर तीन बजे घोषित होंगे. नतीजे cisce.org और results.cisce.org पर जारी किए जाएगें. वहीं रिजल्ट करियर पोर्टल और SMS के माध्यम से भी देखा जा सकता है. बता दें कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान मची तबाही को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बोर्ड ने आंतरिक मुल्याकंन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का फैसला लिया था.WmWWबता दें कि सु्प्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि CBSE समेत अन्य राज्यों के बोर्ड 31 जुलाई तक से पहले रिजल्ट जारी कर दें.ADVERTISEMENTऐसे चेक करें रिजल्टसबसे पहले cisce.org या results.cisce.org पर जाएं. होमपेज पर 'परिणाम 2021'पर क्लिक करें और अपना क्लास सेलेक्ट करें.इसके बाद यूनिक आईडी, नंबर और ऑटो जेनरेटेड कोड एंटर करें.रिजल्ट व्यू करने के लिए सब्मिट पर क्लिक कर दें.ICSE या ISC 2021रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगापरिणाम चेक करें और डाउनलोड कर लें.काउंसिल ने कहा है कि परिणाम SMS के जरिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News