
ICSE बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे 20 जुलाई तक करेगा घोषित
NDTV India
कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधय्क्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक इसी महीने हुई थी, जिसमें छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने का निर्णय़ हुआ था. सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड ने भी परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. हालांकि सीबीएसआई का मूल्यांकन आधार क्या होगा, इस पर सबके नजरें लगी हुई हैं.
ICSE बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे 20 जुलाई तक घोषित करेगा. जबकि सीबीएसई की समिति आंतरिक मूल्यांकन का तरीका तय करने के लिए अभी फार्मूला तय कर रही है. सीबीएसई की समिति गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मूल्यांकन के मानदंडो को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधय्क्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक इसी महीने हुई थी, जिसमें छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने का निर्णय़ हुआ था. सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड ने भी परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. हालांकि सीबीएसआई का मूल्यांकन आधार क्या होगा, इस पर सबके नजरें लगी हुई हैं.More Related News