ICMR ने दो रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को दी मंजूरी, घर पर ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट
ABP News
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दो होम बेस्ड रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट को मंजूरी दी है. इनका इस्तेमाल केवल संक्रमण के लक्षण होने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे लोग कर सकते हैं. इनमें एक किट कोविसेल्फ और दूसरा कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट डिवाइस है.
नई दिल्लीः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने दो होम बेस्ड रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट को मंजूरी दी है. इनका इस्तेमाल केवल संक्रमण के लक्षण होने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे लोग कर सकते हैं. आईसीएमआर ने माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड के पुणे के बनाए कोविसेल्फ (CoviSelf) और शिकागो की एबट रेपिड डायग्नोस्टिक्स पैनबायो द्वारा विकसित कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट डिवाइस (PanBio COVID-19 Antigen Rapid Test Device) को मंजूरी दी है. इसे 5 जुलाई तक प्रोविजनल अप्रूवल मिली है. आईसीएमआर ने कहा कि, "अंधाधुंध टेस्टिंग की सलाह नहीं दी जाती है. यूजर मैनुअल के निर्देशों के अनुसार टेस्ट करना चाहिए. इसके द्वारा घर में टेस्ट केवल लक्षण होने और लैब में कंफर्म संक्रमित केस के संपर्क आने पर किया जाना चाहिए. " सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे आईसीएमआर और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन एंड केयर नियमों का पालन करें.More Related News