ICMR जून में करेगा चौथा सीरो सर्वे, राज्यों से भी करने की अपील
The Quint
national sero survey: भारत में चौथा सीरो सर्वे जून में शुरू होगा, नीति आयोग के मुताबिक, तैयारी पूरी हो चुकी है और ICMR इस महीने सर्वे पर काम शुरू करेगा, niti aayog says icmr to conduct fourth national sero survey, states also urged to conduct
भारत में चौथा सीरो सर्वे जून में शुरू होगा. केंद्र ने 11 जून को बताया कि सर्वे में पता लगाया जाएगा कि कम्युनिटी में कोरोनावायरस एंटीबॉडीज का फैलाव कितना है. नीति आयोग के मुताबिक, राष्ट्रीय सीरो सर्वे के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) इस महीने सर्वे पर काम शुरू करेगा.हालांकि, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय सीरो सर्वे पर निर्भर रहने से मदद नहीं मिलेगी. डॉ पॉल ने कहा कि राज्यों को अपने-अपने सीरो सर्वे शुरू करने चाहिए.ये देश में ICMR का चौथा सीरो सर्वे होगा. सर्वे देशभर के 70 जिलों में शुरू होगा और इसमें 6 साल और उससे ज्यादा के बच्चों को शामिल किया जाएगा. ADVERTISEMENTसर्वे किन राज्यों में होगा?आम आबादी के अलावा ICMR अधिकारी 21 राज्यों के 70 जिलों के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के हेल्थकेयर वर्कर्स के ब्लड सैंपल भी इकट्ठा करेंगे.सीरो सर्वे के लिए जिन 21 राज्यों से सैंपल लिए जाएंगे, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.सीरो सर्वे में ब्लड सैंपल को IgG एंटीबॉडीज के लिए टेस्ट किया जाता है. इससे पता चलता है कि क्या पहले कोरोनावायरस संक्रमण हुआ था. इन सर्वे से ये भी पता चलता है कि क्या बीमारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुंच गई है. ADVERTISEMENTपिछले सर्वे में क्या सामने आया?तीसरे सीरो सर्वे में पता चला था कि भारत की 21.4% 18+ आबादी में COVID-19 के खिलाफ एंटीबॉडीज थीं.ये सर्वे 17 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया था. मतलब कि कोरोना की दूसरी वेव से करीब तीन महीने पहले. इसमें 28,589 लोग और 7,171 हेल्थकेयर वर्कर्स के ब्लड सैंपल टेस्ट किए गए थे. 10-17 साल के बच्चों में सीरोप्रीविलेंस 25.3% और हेल्थकेयर वर्कर्स के बीच ये 25.7% था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News