ICMAI Result: पिता ने शादी से ऊपर रखी 'पढ़ाई', बेटी ने CMA पास करके बढ़ाया मान
AajTak
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) CMA की परीक्षा में मुजफ्फरपुर की स्वाति ने कमाल कर दिया है. स्वाति ने एक कमरे में रहकर दादी के साथ पढ़ाई की और परीक्षा पास कर दी है. स्वाति की इस सफलता का श्रेय उनके पूरे परिवार को जाता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर CMA इंटर और फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली स्वाति कई छात्रों के लिए मिसाल बन चुकी हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर की स्वाति ने यह परीक्षा सेल्फ स्टडी से पास की है. परीक्षा क्वालिफाई करने पर स्वाति का आज पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है.
सरकारी स्कूल से पढ़ी हैं स्वाति
कोचिंग के इस युग में सेल्फ स्टडी करना अधिकतर उम्मीदवारों को एक चैलेंज लगता है, लेकिन स्वाति ने इसे गलत साबित कर दिया है. मुजफ्फरपुर की स्वाति ने सेल्फ स्टडी कर घर पर रहकर तैयारी कर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा क्वालिफाई की है. स्वाति ने कभी भी कोचिंग नहीं ली, हमेशा घरवालों के साथ रहकर ही पढ़ाई की है. स्वाति की शुरुआती पढ़ाई अपनी दादी निर्मला देवी के साथ रहकर गांव के सरकारी स्कूल अरविंद नगर मध्य विद्यालय दरियापुर से हुई है. स्वाति की दादी इस स्कूल में टीचर थीं, जब उनका रिटायरमेंट हुआ तो उन्होंने स्वाति को अपने साथ रखकर ही पढ़ाया.
बेटी की शादी नहीं उसको पढ़ाना चाहते थे स्वाति के पापा
एक कमरे में दादी और पोती दोनों साथ रहा करते थे. स्वाति इसी कमरे में पढ़ाई किया करती थीं. स्वाति के माता पिता मैट्रिक और इंटर पास हैं. उनका हमेशा से सपना था कि उनकी बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करें. स्वाति के पिता शशि भूषण शर्मा ने बताया कि दूसरे लोग जब भी फोन करते थे तो बेटी की शादी के बारे में ही सवाल रहता था. लेकिन हमारा सपना है कि बेटी अपने पैरो पर खड़ी हो जाए फिर शादी करूंगा. जितना पढ़ना चाहती है उतना पढ़ाऊंगा. कई लोग तो कहते की पैसा नहीं है, इसलिए घर से तैयारी करती है, पैसा रहता तो बाहर नहीं जाती. आज बेटी की सफलता ने उन लोगों के सवाल का जवाब दे दिया है. आज बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हूं, मैंने बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है.
रिजल्ट देखते ही पापा को पकड़कर रोने लगी स्वाति
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.