ICJ के चीफ जस्टिस नहीं बने भारत के दलवीर भंडारी, इस कोर्ट में ऐसा कोई पद ही नहीं
The Quint
dalveer bhandari icj।भारत के दलवीर भंडारी ICJ के चीफ जस्टिस नहीं बने, असल में ICJ में चीफ जस्टिस जैसा कोई पद होता ही नहीं. दलवीर भंडारी ICJ के 15 जजों में से एक हैं।Indian judge dalveer bhandari became chief justice of icj? misleading claim।
सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत के दलवीर भंडारी, चीफ जस्टिस का चुनाव जीत गए हैं. वायरल मैसेज में दलवीर भंडारी के चीफ जस्टिस बनने का श्रेय मोदी सरकार को दिया जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. असल में ICJ में चीफ जस्टिस जैसा कोई पद होता ही नहीं. दलवीर भंडारी ICJ के 15 जजों में से एक हैं, पहली बार जस्टिस भंडारी ICJ के सदस्य 2012 में यूपीए सरकार के दौरान बने थे. दावासोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - *भारत* की शानदार जीत ... मोदीजी की कूटनीति से... विश्व पटल पर ब्रिटेन की हार यह एक शास्त्रीय उदाहरण है कि कैसे पीएम मोदीजी ने दुनिया भर में संबंध विकसित किए हैं। न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है।पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरट्विटर के साथ ही फेसबुक पर भी ये मैसेज बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है. ये दावा करते अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया?गूगल पर कीवर्ड Dalveer Bhandari सर्च करने से हमें साल 2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जस्टिस दलवीर भंडारी दोबारा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के जज चुन लिए गए. किसी भी रिपोर्ट में ये जिक्र नहीं है कि जस्टिस भंडारी को मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) चुना गया. ADVERTISEMENTहमें भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से 17 नवंबर, 2017 को जारी की गई एक प्रेस रिलीज मिली. इस रिलीज में जानकारी दी गई है कि जस्टिस दलवीर भंडारी को दोबारा ICJ का जज चुना गया. रिलीज में आगे ये भी बताया गया है कि चुनाव में जस्टिस दलवीर को बहुमत हासिल होने के बाद ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार जज का नॉमिनेशन वापस ले लिया था. लेकिन, इस रिलीज में भी कहीं ये उल्लेख नहीं है कि जस्टिस दलवीर भंडारी को ICJ का चीफ जस्टिस बनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 नवंबर, 2017 का वह ट्वीट भी हमें मिला. जिसमें उन्होंने जस्टिस दलवीर भंडारी को ICJ के लिए दोबारा चुने जाने पर बधाई दी थी.ADVERTISEMENTICJ में चीफ जस्टिस नाम का कोई पद ही नहीं हमने ICJ की वेबसाइट पर जाकर ये पता लगाना शुरू किया कि इस अंतरराष्ट्रीय अदालत में चीफ जस्ट...More Related News