ICICI Bank Data Leak: क्रेडिट कार्ड से पासपोर्ट तक, लाखों यूजर्स की जानकारी हुई लीक!
AajTak
ICICI Bank Data Leak: क्या आपका भी अकाउंट ICICI Bank में है. ऐसे में ये खबर आपको परेशान कर सकती है. साइबर न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ICICI Bank के लाखों यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. ये डेटा कोई भी एक्सेस कर सकता था, जिसे शिकायत के बाद हटा लिया गया है. इसमें यूजर्स के क्रेडिट कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक की डिटेल्स मौजूद थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
डेटा लीक का एक बड़ा मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ICICI Bank के लाखों कस्टमर्स और कर्मचारियों का डेटा लीक हुआ है. साइबर न्यूज ने इसकी जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, Cyber News के हाथ एक डिजिटल ओसन बकेट लगी है, जो मिसकॉन्फिगर थी.
इसे आसानी से कोई भी इंटरनेट पर एक्सेस कर सकता था. साइबर न्यूज के मुताबिक ये क्लाउड स्टोरेज ICICI Bank का है. इसमें 35 लाख फाइल्स मौजूद हैं, जिसमें तमाम यूजर्स का संवेदनशील डेटा है.
साइबर वर्ल्ड में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े फर्म सबसे ज्यादा टार्गेट पर रहते हैं. स्कैमर्स कई तरह से लोगों से ठगी के फिराक में रहते हैं. ऐसे में किसी बैंक के कस्टमर्स का डेटा लीक होना बड़ी लापरवाही है. ICICI Bank की इस गलती की वजह से लाखों यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं.
रिपोर्ट की मानें तो ICICI बैंक के इस रिसोर्स को 'क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर' में सरकार ने कैटेगराइज्ड किया हुआ है. इसका मतलब है कि इसमें हुई किसी भी सेंधमारी या फिर डेटा लीक से देश को नुकसान पहुंच सकता है. अगर साइबर फ्रॉड्स के हाथ ये डेटा लग जाता है, तो इससे बैंक और उसके क्लाइंट्स को काफी नुकसान हो सकता है.
हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसी ही इस मामले की जानकारी बैंक और CERT-IN (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) को दी गई. इसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया है. इससे चिंता या रिस्क खत्म नहीं हो जाता है. क्योंकि क्रिटिकल स्टेटस मार्क के बाद भी बैंक की तरफ से इसे हैंडल करने में लापरवाही हुई है.
इस पूरे मामले का खुलासा साइबर न्यूज ने किया है. उनके हाथ गलत तरीके से कॉन्फिगर किया हुआ एक क्लाउड स्टोरेज लगा था, जो ICICI Bank का था. इसे आम जनता भी एक्सेस कर सकती थी. इस क्लाउड स्टोरेज का नाम Digital Ocean bucket था.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.