
ICICI Bank के शानदार नतीजों के चलते बाजार में लौटी तेजी,11 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा आईसीआईसीआई बैंक
ABP News
Stock Market News Today 25 October 2021 : ICICI Bank का शेयर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 842 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. बाजार नेआईसीआईसीआई बैंक के नतीजों का तेजी के साथ स्वागत किया है.
ICICI Bank Share Price : ICICI Bank के शानदार नतीजों के बाद बैंक के शेयर में सोमवार को शानदार उछाल आया है, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते लगातार चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबार दिन भारतीय शेय़र बाजार बढ़त के साथ खुला है. इस तेजी में बैकिंग सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान है. सेंसेक्स करीब 580 और निफ्टी 114 अंको की बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 276 अंकों की तेजी के साथ 61,076 और निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 18,158 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
Banking Stocks में तेजी
More Related News