![ICC WTC Final: Wasim Jaffer ने शेयर किया शानदार मीम, इस 'Unlucky' Umpire को किया ट्रोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/832044-wasim-jaffer.jpg)
ICC WTC Final: Wasim Jaffer ने शेयर किया शानदार मीम, इस 'Unlucky' Umpire को किया ट्रोल
Zee News
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में ये मुकाबला खेला जाएगा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने शेयर किए हुए मीम्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. जाफर ने अब जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) से पहले एक मजेदार ट्वीट किया है. . Richard Kettleborough Has Been Unlucky For India In Knock Out Games! Williamson वसीम जाफर (Wasim Jaffer) इस ट्वीट के जरिए इंग्लैंड के अंपयार रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) के मजे लिए हैं. साथ ही साथ उन्होंने सलाह दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) बेस्ट रहेंगे. — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) — Atharv Joshi (@THE_ATHARV) — Dev Verma (@DevVermaByt) — (@breakingbadass)More Related News