![ICC WTC Final: Southampton के मौसम का मिजाज देखकर Wasim Jaffer ने लिए India और New Zealand टीम के मजे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/853134-wasim-jaffer.jpg)
ICC WTC Final: Southampton के मौसम का मिजाज देखकर Wasim Jaffer ने लिए India और New Zealand टीम के मजे
Zee News
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) मान रहे हैं कि साउथैम्पटन (Southampton) की बारिश मैच को बेनतीजा खत्म कर देगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) की ट्रॉफी आपस में शेयर करनी होगी
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में में मौसम का दखल काफी ज्यादा रहा है. कभी लगातार बारिश (Rain) तो कभी खराब रोशनी की वजह से मैच में बार-बार रुकावट पैदा हो रही है. Lunch has been taken at the Hampshire Bowl in Southampton after no play was possible in the opening session of day four Final | अगर टेस्ट के इस महामुकाबले में मौसम ऐसे ही विलेन बनती रही तो बेहद मुमकिन है कि ये मैच बिना नतीजे के खत्म हो जाएगा. इसी बात पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत और न्यूजीलैंड टीम के मजे लिए हैं. जाफर ने ट्विटर पर मौसम का अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का सॉन्ग 'बांट लेंगे हम आधा आधा' का लिरिक्स भी लिखा है. — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) — ICC (@ICC)More Related News