
ICC WTC Final: Michael Vaughan बोले- 'Team India को हराएगी New Zealand', Wasim Jaffer ने कहा- 'तेरा काम हो गया, तू जा'
Zee News
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) को उन्हीं की सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी है. एजबस्टन (Edgbaston) में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन कीवी टीम ने अंग्रेजों को 8 विकेट से हरा दिया. NZ are a high class team .. Read the situation with the Bat in hand,skilful with the ball & catch brilliantly .. Really fancy them to beat India next week .. गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच लंदन (London) के लॉर्ड्स मैदान (Lord's Cricket Ground) पर खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. कीवी टीम की इस जीत के बाद भारत की चुनौती बढ़ गई है क्योंकि18 जून से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) का फाइनल खेलना है. — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)More Related News