
ICC WTC Final: Dinesh Karthik का Commentary में डेब्यू, क्या जल्द करेंगे Retirement का ऐलान?
Zee News
36 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को साउथैम्पटन (Southampton) में कमेंट्री करता देख कई फैंस ये मान रहे हैं कि उनका इंटरनेशनल करियर अब खत्म होने वाला है. वो जल्द रिटारमेंट का ऐलान कर देंगे.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में हर किसी की नजर मैदान पर लगी हुई है. फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी. इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अलग अंदाज में नजर आए. It was a fun day at work. . . Same energy... India Squad: साउथैम्पटन (Southampton) में टेस्ट के इस महामुकाबले के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. सूट और टाई पहनकर, हाथों में माइक थामे कार्तिक का नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इसके साथ ही उनके फैंस थोड़े मायूस भी हुए हैं. — Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) — DK (@DineshKarthik) Shikhar Dhawan (C), Bhuvneshwar Kumar (VC), P Shaw, D Padikkal, R Gaikwad, Suryakumar Yadav, M Pandey, H Pandya, Nitish Rana, Ishan Kishan (WK), S Samson (WK), Y Chahal, R Chahar, K Gowtham, K Pandya, Kuldeep Yadav, V Chakravarthy, D Chahar, N Saini, C SakariyaMore Related News