![ICC WTC Final में क्रिकेट हुआ शर्मसार, कीवी खिलाड़ी पर दर्शकों ने की नस्लीय टिप्पणी, मैदान से निकाले गए](https://c.ndtvimg.com/2021-06/9rmtkuho_the-ageas-bowl-instagram_625x300_05_June_21.jpg)
ICC WTC Final में क्रिकेट हुआ शर्मसार, कीवी खिलाड़ी पर दर्शकों ने की नस्लीय टिप्पणी, मैदान से निकाले गए
NDTV India
भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के (World Test Championship final) पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया
भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के (World Test Championship final) के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया. आईसीसी (ICC) ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए. हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया.इसमें कहा गया हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है. रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए. कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की.More Related News