![ICC WTC Final में कैसे तैयार होगी Pitch? मैच से पहले Head Curator का बड़ा खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/846952-southampton-bcci.jpg)
ICC WTC Final में कैसे तैयार होगी Pitch? मैच से पहले Head Curator का बड़ा खुलासा
Zee News
साउथैम्पटन (Southampton) में एजिस बाउल (Ageas Bowl) मैदान के मुख्य क्यूरेटर (Head Curator) साइमन ली (Simon Lee) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं.
साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) को लेकर क्रिकेट फैंस की बेकरारी लगातार बढ़ रही है. हर कोई ये जानना चाहता है कि इस महामुकाबले में पिच कैसी तैयार की जाएगी. Perfect setup for training साउथैम्पटन (Southampton) में एजिस बाउल (Ageas Bowl) मैदान के मुख्य क्यूरेटर (Head Curator) साइमन ली (Simon Lee) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final) के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं जिसमें बाद में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी. ये मैच 18 जून से खेला जाएगा.More Related News