
ICC Test Rankings: विलियमसन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे स्टीव स्मिथ, जानें क्या है किंग कोहली की पोजीशन
ABP News
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली को भी फायदा हुआ है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की. वहीं ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 891 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं केन विलियमसन 886 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन 878 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं.More Related News