
ICC Test Rankings: विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुआ नुकसान
ABP News
विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे 7वें नंबर पर आ गए हैं.
ICC Test Rankings Virat Kohli Ravichandran Ashwin: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से ठीक पहले आईसीसी ने रैंकिंग जारी कर दी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसमें नुकसान हुआ है. वे एक स्थान नीचे खिसककर 7वें स्थान पर आ गए हैं. जबकि रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं. रविचन्द्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है.
आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. जब कि जो रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली 7वें स्थान पर हैं. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में सिर्फ दो ही भारतीय शामिल हैं. इसके साथ-साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं.