
ICC T20 World Cup 2021: स्टैंडबाय से निकलकर भारत की मेन टीम में आएगा ये प्लेयर, इस खिलाड़ी का काटेगा पत्ता
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में जहां टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नाकाम रहे हैं, वहीं एक ऐसे प्लेयर ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर उम्मीद जताई है जिसने चोट से लौटने के बाद अपना टैलेंट दिखाया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक परफॉरमेंस नहीं दे पा रहे हैं जिनका सेलेक्शन आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए हुआ है. इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishan Kishan), राहुल चाहर (Rahul Chahar) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है. इसके उलट इस सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी धमाल मचा रहा है जिसका सेलेक्शन ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मेन स्क्वाड में नहीं हुआ है.
हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला फेज नहीं खेल पाए थे. लेकिन जब यूएई (UAE) वाले लेग का आगाज हुआ तो इस धाकड़ बल्लेबाज ने जबर्दस्त वापसी की और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कई अहम पारियां खेली.