ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में बने हैं कई अद्भुत रिकॉर्ड, जानकर रह सकते हैं हैरान
ABP News
ICC T20 World Cup: विश्व टी20 क्रिकेट में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए गए हैं. ये रिकॉर्ड काफी हैरान करने वाले भी हैं.
ICC T20 World Cup: विश्व टी20 क्रिकेट में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए गए हैं. ये रिकॉर्ड काफी हैरान करने वाले भी हैं. विश्व में सबसे पहला टी20 मैच साल 2004 में ऑकलैंड में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला फ्रेंडली टी20 मैच खेला गया था. इस फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता से लगा कि इसे इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल किया जाए और लोगों के जरिए इसका आंनद लिया जाए क्योंकि ये खेल छोटा और दिलचस्प है. ऐसे में जान लेते हैं टी20 क्रिकेट के इतिहास में बनाए गए कुछ अद्भुत रिकॉर्ड.
Most Runs: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन की बात की जाए तो श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 31 पारियों में 6 अर्द्धशतक और 1 शतक के साथ 39.07 के औसत से 1,016 रन बनाए हैं. हालांकि टी20 विश्व कप में शीर्ष 5 रन बनाने वालों की सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) है. उन्होंने 16 मैचों में 86.33 की शानदार औसत के साथ 777 रन बनाए हैं.