![ICC T20 World Cup को लेकर क्या है BCCI का प्लान? कब और कहां होंगे मुकाबले?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/29/834794-t20-world-cup-trophy.jpg)
ICC T20 World Cup को लेकर क्या है BCCI का प्लान? कब और कहां होंगे मुकाबले?
Zee News
बीासीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jay Shah) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जाएंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी.
नई दिल्ली: बीसीसीआई की आमसभा ने सितंबर में यूएई में आईपीएल की बहाली को शनिवार को मंजूरी दे दी और आईसीसी टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिये आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है ताकि भारत में कोरोना महामारी की स्थिति का आकलन किया जा सके. आमसभा की खास बैठक आनलाइन हुई जो 50 मिनट तक चली. इसमें सदस्यों ने दोनों एजेंडे को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. मीटिंग में मौजूद एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने बताया, ‘एसजीएम ने आईपीएल के बाकी मैच सितंबर अक्टूबर में कराने को मंजूरी दे दी. इसकी तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. सितंबर में भारत में मानसून का समय होता है । इसके अलावा यूएई में 3 मैदान होने से आसानी हो जाती है जैसा हम 2020 में देख चुके हैं.’ आईपीएल 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होने की उम्मीद है.More Related News