
ICC T20 Rankings: रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, विराट कोहली टॉप पांच में बरकरार, जानें ताज़ा अपडेट
ABP News
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताज़ा टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजी लिस्ट में विराट कोहली चौथे और केएल राहुल छठे नंबर पर हैं जबकि गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है.
ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ताज़ा रैंकिंग में क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर हैं. वहीं गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है.
इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं. शीर्ष सात बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि वेस्टइंडीज के एविन लुईस एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं.