
ICC Rankings: वनडे में विराट-रोहित का जलवा बरकरार, बुमराह को हुआ नुकसान
ABP News
आईसीसी ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. लिमिटिड ओवर क्रिकेट से दूर होने के बावजूद रैंकिंग में विराट कोहली का जलवा बरकरार है.
ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 इंटरनेशनल और वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास रैंकिंग में पांचवां बरकरार रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को हालांकि एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं. वनडे रैंकिंग में विराट और रोहित ने अपने स्थान बरकरार रखे हैं. विराट कोहली के टी20 रैंकिंग में 762 प्वाइंट्स हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 888 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं. एरोन फिंच 830 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, बाबर आजम 828 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और डेवोन कॉन्वे 774 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं.More Related News