![ICC Ranking: सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती, रैंकिग में नुकसान भारत का हो गया](https://c.ndtvimg.com/2021-02/bdjhgen_team-india-test-sad-bcci_625x300_26_February_21.jpg)
ICC Ranking: सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती, रैंकिग में नुकसान भारत का हो गया
NDTV India
WTC Final 2021: जाहिर है कि अब जब टीम विराट 18 जून को WTC Final में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसे अपनी पुरानी रैंकिंग हासिल करने के लिए जीत के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए होगा. और यह वह पहलू है, जिसके लिए टीम इंडिया ने हालिया सालों में केड़ी मेहनत की है और यह पहलू साउथंप्टन में उनके लिए बड़ी प्रेरणा का काम करेगा.
न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज तो जीती ही है, लेकिन जीत के साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट टीम रैंकिंग में भी धमाल करते हुए नंबर-1 पायदान से खिसका दिया है. भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की. पिछली रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और टीम शीर्ष पर पहुंच गयी.More Related News