
ICC Hall of Fame में वीनू मांकड़ को शामिल किए जाने पर सचिन का ट्वीट, कहा- भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में थे शामिल
ABP News
सचिन तेंदुलकर ने वीनू मांकड़ को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने को एक शानदार उपलब्धि बताया है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में मांकड़ को भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक बताया है.
ICC Hall of Fame List: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड़ को शामिल किए जाने पर खुशी जताई है. तेंदुलकर ने मांकड़ को भारत के क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया. आईसीसी ने रविवार को अपने 'हॉल ऑफ फेम' के स्पेशल एडिशन के तहत इसमें 10 पूर्व खिलाड़ियों के नाम शामिल किए थे. बता दें कि मांकड़ से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल किया जा चुका है. इस उपलब्धि को पाने वाले वो सातवें भारतीय क्रिकेटर हैं.More Related News