ICC वनडे रैंकिंग में बुमराह को नुकसान, कोहली दूसरे नंबर पर कायम, जानें ताज़ा अपडेट
ABP News
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा आज जारी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर चले गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म पहले नंबर पर कायम हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह को भारी नुकसान हुआ है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा आज जारी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर चले गए हैं. कोहली और रोहित के क्रमश: 857 और 825 अंक हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी सूची में 865 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.More Related News