
ICC महिला वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाज़ी का फ़ैसला
BBC
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सुने लीज़ कप्तानी कर रही हैं.
दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप मैच के अहम मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.
सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना होगा. भारतीय महिला टीम फिलहाल तीन जीत और तीन हार के बाद 6 अंक लेकर पांचवे स्थान पर है.
इस पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, पिछले दो मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम लय बरकरार रखना चाहेगी.
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सनै लीस कप्तानी कर रही हैं.