![ICC ने टीम की Bench Strength बढ़ाने की इजाजत दी, Team India को मिलेगा World Test Championship Final में फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797048-team-india-test-icc.jpg)
ICC ने टीम की Bench Strength बढ़ाने की इजाजत दी, Team India को मिलेगा World Test Championship Final में फायदा
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से क्रिकेटर्स को क्वारंटीन (Quarantine) से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ता है. इसका सीधा नुकसान टीम के कॉम्बिनेशन पर होगा है. आईसीसी (ICC) ने अब बड़े टूर्नामेंट्स में टीम मेंबर्स की तादाद बढ़ाने की इजाजत दे दी है.
दुबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर क्रिकेट पर काफी ज्यादा पड़ा है. महामारी के खतरे को देखते हुए साल 2020 में कई नए नियम बनाए गए थे, ताकि खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. अब आईसीसी (ICC) ने टीमों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया है. Details from the The International Cricket Council (ICC) Board and Committee meetings here आईसीसी (ICC) ने कोरोना काल में क्वारंटीन (Quarantine) की जरूरतों को ध्यान में रखकर 7 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ को सीनियर टूर्नामेंटों में टीम के साथ जाने की इजाजत दे दी जिससे जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया (Team India) 30 सदस्यों के साथ जा सकेगी.More Related News