ICC की बड़ी लापरवाही, भारतीय महिला टीम को नहीं मिली 2020 वर्ल्ड कप की इनामी राशि
Zee News
ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के अंत तक पांच लाख डॉलर की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के अंत तक पांच लाख डॉलर की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी जब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. ब्रिटेन के ‘टेलीग्राफ’ समाचार पत्र की एक खबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघों के महासंघ (फिका) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी-मार्च में हुई इस वैश्विक प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के लिए मिली इनामी राशि को अब नहीं दिया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर ने की थी. भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.More Related News