ICC का ऐलान, फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी, 2023-31 तक के शेड्यूल तय, T20 WC के आयोजन के लिए मिला वक्त
NDTV India
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 (World Cup 2027) से 14 टीमें भाग लेंगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 (World Cup 2027) से 14 टीमें भाग लेंगी. आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी. आईसीसी (ICC) ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी (Champioans Trophy) फिर से आयोजित होगी. इसमें कहा गया ,‘‘ पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा. वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है. इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी. आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेग. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे. आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है.More Related News