
IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हजारों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर, जल्द भरें एप्लीकेशन फॉर्म
ABP News
IBPS Specialist Officer Recruitment 2021: योग्य उम्मीदवार इन 1828 पदों पर 23 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
IBPS SO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईबीपीएस ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1828 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2021 है, ऐसे में संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि आईबीपीएस ने इस भर्ती की प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं.
वैकेंसी डिटेल आईटी ऑफिसर- 220 पदएग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद राजभाषा अधिकारी- 84 पद लॉ ऑफिसर- 44 पदएचआर ऑफिसर- 61 पदमार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद