
IBPS PO Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड
ABP News
IBPS PO Admit Card: आईबीपीएस ने एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी 11 के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा को दो लेवल पर लिया जाएगा.
IBPS PO Admit Card 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) की पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया है वह IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (IBPS PO Admit Card 2021 Download) कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से 4135 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
आईबीपीएस ने इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी 11 के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस नोटिस के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को शुरू की गई थी जो 10 नवंबर 2021 खत्म हो गई. 10 नवंबर 2021 ही शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख थी. इस परीक्षा को दो लेवल पर लिया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2021) 4 से 11 दिसंबर के बीच में आयोजित कराया जाएगा. वहीं मेंस परीक्षा (IBPS PO Mains Exam 2021) जनवरी 2022 में आयोजित कराई जाएगी.