
IAS Success Story: 12वीं क्लास में फेल होने वाले सैय्यद रियाज ने नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत कर बनें IAS
ABP News
आप पढ़ाई में कैसे भी रहे हों आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकते हैं. बस चाहिए मेहनत और लगन. महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सैयद रियाज अहमद कहानी यही बताती है.
Success Story Of IAS Topper Sayyed Riyaj Ahemad: अगर आप सोचते हैं कि यूपीएससी सिर्फ वही लोग पास क्लियर कर पाते हैं जो कि बचपन से पढ़ने में तेज होते हैं तो शायद आप सही नहीं है. महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सैयद रियाज अहमद कहानी कुछ और ही बताती है. वह 12वीं क्लास में फेल हो गए थे. रियाज के टीचर ने उनके पिता से कहा कि यह जीरो है और जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता. यह सुनकर रियाज के पिता ने कहा था कि यह जिंदगी में कुछ बड़ा करेगा. उसी दिन सैयद रियाज ने यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आखिरकार सफलता प्राप्त कर ली. इंटरमीडिएट तक पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थेबचपन से ही रियाज का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था. जैसे तैसे वे इंटरमीडिएट तक पहुंचे और यहां वे बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए. इसके बाद उन्हें लोगों के ताने भी खूब सहने पड़े. लेकिन उनके पिता को उन पर हमेशा भरोसा था और वे कहते थे कि रियाज कुछ बड़ा करेंगा. पिता ने यूपीएससी के सफर में भी उनका काफी साथ दिया. आखिरकार में सफल हो गए.More Related News