
IAS Success Story: 103 डिग्री बुखार में दी थी यूपीएससी परीक्षा, ऐसा था आईएएस अफसर Saumya Sharma का जुनून
ABP News
IAS Success Story: एलएलबी की पढ़ाई के दौरान सौम्या शर्मा ने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया था. अभी अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थीं और उन्होंने कड़ी मेहनत कर इसे पहले प्रयास में हासिल किया.
Success Story Of IAS Topper Saumya Sharma: आज आपको आईएएस अफसर सौम्या शर्मा की कहानी बताएंगे, जिन्होंने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 16 साल की उम्र में अपनी सुनने की शक्ति खोने वाली सौम्या ने हिम्मत नहीं हारी और देश की सर्वोच्च सेवा में जाने का फैसला किया. यहां तक की परीक्षा के दौरान भी वह बीमार रहीं और 103 डिग्री बुखार में यूपीएससी का मेंस एग्जाम दिया. उनकी कहानी जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे. ऐसा रहा शुरुआती संघर्षसौम्या शर्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. 16 साल की उम्र में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी हिला दी. सौम्या की सुनने की शक्ति अचानक चली गई. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सुनने के लिए हियरिंग एड का सहारा लेना पड़ा. उन्हें इस सदमे से उबरने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सपने से पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने ठान लिया था कि वह सिविल सेवा में जाएंगे और इसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश की.More Related News