IAS Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास करने की ठानी, इस स्ट्रेटजी से पहले प्रयास में मंदार का सपना हुआ पूरा
ABP News
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए एक बेहतर रणनीति बनाना काफी जरूरी होता है. जो लोग ऐसा करते हैं, वे जरूर सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Mandar Jayantrao Patki: महाराष्ट्र के रहने वाले मंदार पत्की का यूपीएससी का सफर सच में लोगों के लिए एक उदाहरण है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. मंदार ने बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में 22वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर घर वालों का नाम रोशन किया. मंदार मानते हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कड़ी मेहनत और साथ ही अपने गोल को लेकर डेडिकेटेड होना. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए साक्षात्कार में मंदार पत्की ने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में खुलकर बात की. प्लान बनाकर करें तैयारीमंदार ने परीक्षा के दौरान शेड्यूल और प्लानिंग बनाकर तैयारी की. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान मैक्रो और माइक्रो दो तरह के प्लान बनाएं. मंदार ने माइक्रो में हफ्ते या दिन के पढ़ाई के प्लान बनाए. जबकि मैक्रो में उन्होंने महीने के प्लान बनाए. इस तरह की प्लानिंग तैयारी के दौरान उनके काफी काम आई. मंदार मानते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी के दौरान सबसे पहले जरूरी है सही गाइडेंस और सही रिर्सोस का चुनाव करना. इसके बाद ही आपको तैयारी शुरू करनी चाहिए. साथ ही मंदार लिमिटेड रिसोर्स और मल्टीपल रिवीजन को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद अहम या कहें कि मूल मंत्र मानते हैं. साथ ही जहां जरूरी लगे नोट्स बनाते रहें.More Related News