![IAS Success Story: सालों तक असफलता मिलने के बाद अनुदीप दुरीशेट्टी बने यूपीएससी टॉपर, जानिए उनका सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/358d53eceff85ee1461ac9dcc6443355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: सालों तक असफलता मिलने के बाद अनुदीप दुरीशेट्टी बने यूपीएससी टॉपर, जानिए उनका सफर
ABP News
अनुदीप का आईएएस बनने का सपना पांचवें प्रयास में पूरा हुआ. उन्होंने नौकरी के साथ लंबे वक्त तक यूपीएससी की तैयारी की. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल का सपना पूरा किया.
Success Story Of IAS Topper Anudeep Durishetty: कई लोगों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने का ऐसा जुनून होता है कि वे कई सालों तक उसके लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं. असफलताओं से घबराई बिना वे तब तक मेहनत करते हैं तब तक उन्हें मन मुताबिक सफलता नहीं मिल जाती. आज आपको अनुदीप दुरीशेट्टी के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया. उनकी कहानी ऐसे लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो असफलताओं से निराश हो गए हैं. कैसे हुई यूपीएससी के सफर की शुरुआतमूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले अनुदीप की शुरुआती पढ़ाई गृह नगर में हुई. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. इंजीनियरिंग के लिए उन्होंने राजस्थान का एक इंस्टिट्यूट चुना. इस दौरान उनके साथ कई ऐसी घटनाएं हुई, जिन्हें देखकर उनके मन में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने के ख्वाब आने लगे. उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह आईएएस अफसर जरूर बनेंगे. इसके लिए डिग्री पूरी होने के बाद तैयारी शुरू कर दी.More Related News