IAS Success Story: समाज में बदलाव लाने के लिए Utkarsh Kumar ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी में पाई सफलता
ABP News
Utkarsh Kumar Success Story: उत्कर्ष ने सही दिशा में कड़ी मेहनत की और बैलेंस तैयारी की. यही वजह रही कि उन्हें करीब 3 साल के संघर्ष के बाद सफलता मिल गई.
Success Story Of IAS Topper Utkarsh Kumar: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उत्कर्ष कुमार (Utkarsh Kumar) की कहानी बताएंगे. झारखंड के रहने वाले उत्कर्ष ने समाज में बदलाव लाने के लिए सालाना 29 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर सिविल सेवा में आने का फैसला किया. करीब 3 साल के संघर्ष के बाद उन्होंने यूपीएससी 2020 में ऑल इंडिया रैंक 55 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया. आज आपको बताएंगे कि उन्होंने अपने सफ़र में आने वाली चुनौतियों को कैसे पार किया और सफलता हासिल की.
आईआईटी से हासिल की इंजीनियरिंग की डिग्रीउत्कर्ष कुमार मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. उनकी मां टीचर हैं और पिता इंजीनियर हैं. उत्कर्ष ने इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी का एंट्रेंस क्लियर कर लिया और आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना 29 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिल गई. कुछ साल नौकरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा में आने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी. यह उनके लिए कठिन फैसला था लेकिन परिवार का सपोर्ट मिला तो वह सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़े.