IAS Success Story: सफल करियर को छोड़ वैशाली ने किया IAS बनने का फैसला, ऐसे मिली सफलता
ABP News
वैशाली का इरादा आईएएस बनने का नहीं था बल्कि वह वकालत कर रही थीं. एक दिन उन्हें गरीब बच्चों को देखकर यूपीएससी में जाने का ख्याल आया, ताकि उन बच्चों की मदद की जा सके.
Success Story Of IAS Topper Vaishali Singh: सिविल सर्विस में आने का फैसला हर कोई अलग-अलग कारणों से करता है. लेकिन परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 8 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाली वैशाली सिंह आईएएस अफसर नहीं बनना चाहती थी. वह वकालत कर रही थीं और इसमें काफी खुश थीं लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने आईएएस अफसर बनने का फैसला कर लिया. शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं वैशालीवैशाली का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. वैशाली शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं. इंटरमीडिएट के बाद वह ग्रेजुएशन करने दिल्ली चली गईं. अपनी डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने वकालत शुरु कर दी. इसके बाद उनकी जिंदगी में एक बदलाव आया है. दरअसल गरीब बच्चों को देखकर वैशाली के जेहन में यूपीएससी में जाने का ख्याल आया, ताकि उन बच्चों की मदद की जा सके. फिर क्या था वैशाली ने अपनी तैयारी शुरू कर दी.More Related News