![IAS Success Story: शादीशुदा जिंदगी और नौकरी के साथ तैयारी कर Trupti बनीं आईएएस अफसर, जानें उनकी स्ट्रेटेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/d33a1da85818e0432a3ce904be77d4d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: शादीशुदा जिंदगी और नौकरी के साथ तैयारी कर Trupti बनीं आईएएस अफसर, जानें उनकी स्ट्रेटेजी
ABP News
Trupti Dhodmise Success Story: तृप्ति ने यूपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त करने के लिए लंबा संघर्ष किया. हालांकि, तैयारी के दौरान उनके पति ने उन्हें काफी मोटिवेट (Motivate) किया.
Success Story Of IAS Topper Trupti Dhodmise: समाज में एक गलत धारणा बनी हुई है कि शादीशुदा लोगों के लिए यूपीएससी (UPSC) जैसी परीक्षा पास करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन हर साल तमाम ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं, जिनमें शादीशुदा लोग सिविल सेवा (Civil Service) में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. आज आपको आईएएस अफसर तृप्ति धोड़मिसे (Trupti Dhodmise) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने फुल टाइम जॉब और शादीशुदा जिंदगी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और सफलता प्राप्त करके अपना सपना पूरा कर लिया. इंजीनियरिंग के बाद कुछ समय नौकरी की तृप्ति पढ़ाई में हमेशा से होशियार रहीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक कंपनी ज्वाइन कर ली और कुछ समय तक नौकरी की. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट सर्विस एग्जाम क्लियर करके सरकारी नौकरी हासिल कर ली. इस दौरान उनकी शादी हो गई. इन सब के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने की ठान ली.More Related News