IAS Success Story: लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर Gunjan Singh ने यूपीएससी में आने का किया फैसला, ऐसे हुईं सफल
ABP News
इंटरमीडिएट के बाद गुंजन ने जेईई पास करके आईआईटी में दाखिला ले लिया. इंजीनियरिंग के दौरान उन्होंने गरीब बच्चों की कंडीशन देखकर यूपीएससी में आने का फैसला किया.
Success Story Of IAS Topper Gunjan Singh: आज आपको आईएएस अफसर बनने वाली गुंजन सिंह की कहानी बताएंगे, जिन्होंने यूपीएससी के सपने के लिए लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी थी. आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाली गुंजन इंटर्नशिप के दौरान आस-पास के गांव में गरीब बच्चों को पढ़ाने गई थीं. उन बच्चों की खराब कंडीशन देखकर उन्होंने सिविल सेवा में जाकर ऐसे लोगों की मदद करने का फैसला किया. गुंजन के लिए यूपीएससी का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. कभी इंजीनियर बनने का था सपनागुंजन उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरमीडिएट तक गुंजन का सपना इंजीनियर बनने का था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और जेईई परीक्षा पास करके आईआईटी रुड़की में दाखिला ले लिया. ग्रेजुएशन के शुरुआती दिनों में भी उन्हें यूपीएससी में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान इस तरफ बढ़ता गया और आखिरी साल तक उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला कर लिया.More Related News