
IAS Success Story: यूपीएससी में पहले प्रयास में प्री में हुए फेल, कमियों को सुधारकर सुमित ने लगातार दो बार पास की परीक्षा
ABP News
यूपीएससी में कई लोग आईएएस बनने का सपना लेकर आते हैं. ऐसे में वे अगर सिविल सर्विस की परीक्षा अच्छी रैंक से पास नहीं कर पाते, तो कई प्रयास करते हैं और मन मुताबिक पद हासिल कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Sumit Kumar: अगर व्यक्ति एक बार कुछ करने की ठान ले, तो उसे दुनिया की कोई ताकत लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती. जो लोग यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने की ठान लेते हैं, वे तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद भी कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त कर लेते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 53 हासिल करने वाले सुमित कुमार की कहानी बताएंगे, जिन्होंने लगातार दो बार यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. लाखों के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर छोड़ासुमित का जन्म बिहार के जमुई में हुआ था. जिस इलाके में उनका जन्म हुआ था वहां अच्छे स्कूल नहीं थे. ऐसे में उनके पैरेंट्स ने सुमित को बोर्डिंग स्कूल में दाखिला दिलवा दिया. सुमित बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थे और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस क्लियर कर लिया. आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उनको लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने नौकरी की बजाए यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया.More Related News