
IAS Success Story: यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट पर फोकस कर आशुतोष ने हासिल की सफलता, जानिए उनकी स्ट्रेटेजी
ABP News
यूपीएससी में हर कैंडिडेट को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट काफी सोच-समझकर चुनना चाहिए. इसकी बदौलत कई लोग काफी अच्छा स्कोर हासिल कर सफल कैंडिडेट्स की सूची में शामिल हो जाते हैं.
Success Story Of IAS Topper Ashutosh Kulkarni: आज आपको यूपीएससी में परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 44 हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले आशुतोष कुलकर्णी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने चौथे प्रयास में अपना सपना पूरा कर लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि आशुतोष तीन बार सफलता के बेहद करीब पहुंचकर असफल हो गए. हालांकि उन्होंने निराश होने के बजाय हर बार बेहतर तरीके से प्रयास किया. इसी की बदौलत उन्होंने चौथे प्रयास में अच्छी रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उनका यूपीएससी का सफर कई लोगों के लिए प्रेरणादायक बन चुका है. ऐसा रहा आशुतोष का सफरआशुतोष कुलकर्णी मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का मन बनाया. बेहतर रणनीति की बदौलत पहले ही प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. दूसरे और तीसरे प्रयास में भी वे सफलता के बेहद करीब पहुंचकर चूक गए. ऐसे में उन्होंने और ज्यादा मेहनत की. आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अच्छी रैंक के साथ परीक्षा पास कर ली.More Related News