
IAS Success Story: यूपीएससी की तैयारी के दौरान तनाव के कारण कई बार हुईं बीमार, फिर इस तरह Pratibha Verma को मिली सफलता
ABP News
IAS Success Story: सिविल सेवा की तैयारी के दौरान अगर आप मेंटली और फिजिकली फिट रहेंगे तो अपने लक्ष्य पर 100 प्रतिशत फोकस कर पाएंगे. प्रतिभा सभी को मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की सलाह देती हैं.
Success Story Of IAS Topper Pratibha Verma: लाखों की नौकरी छोड़ने के बाद जब कोई शख्स यूपीएससी में लगातार दो बार फेल होता है तो उसके लिए निराश होना लाजिमी है. लेकिन कुछ लोग इसको लेकर बहुत ज्यादा तनाव लेते हैं और वह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है. आज आपको आईएएस अफसर प्रतिभा वर्मा की कहानी बताएंगे, जो यूपीएससी की तैयारी के दौरान अत्यधिक तनाव के कारण कई बार बीमार हुईं. हालांकि फिर उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दिया और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली. यूपीएससी के लिए छोड़ी लाखों की नौकरीप्रतिभा वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. वह पढ़ने में हमेशा से होशियार रहीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. इसके बाद उन्हें आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिल गया. यहां से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल गई. हालांकि उनका यहां मन नहीं लगा और उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया.More Related News